Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 3.80 लाख रुपये से...

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू, पाएं फीचर्स की डिटेल

27
0

Ultraviolette F77: अल्ट्रावॉइलेट ऑटोमोटिव ने भारत में अपनी लेटेस्ट F77 मोटरबाइक के साथ एंट्री ले ली है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें यह बेंगलोर बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी है.

Ultraviolette की F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिजाइन से लेकर के फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मोटर भी काफी पावरफुल मिलने वाला है. अगर आप आने वाले समय में अपने लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस बाइक की डिलीवरी कंपनी साल 2023 के जनवरी में शुरू करने वाली है. चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

Ultraviolette F77 Battery

अल्ट्रावॉइलेट ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 10.5kWh कैपेसिटी वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो यह देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है. यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल फास्ट ही नहीं बल्कि, काफी पॉवरफुल भी है. पावर आउटपुट की अगर बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 29kW की पावर और 90nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Ultraviolette F77 Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको काफी जबरदस्त और आकर्षक डिजाइन, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED DRLs देखने को मिल जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एक TFT डिस्प्ले भी दिया है. यह डिस्प्ले काफी इन्फोर्मटिवे भी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में कंपनी ने इन्वर्टेड फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.

Ultraviolette F77 Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक को कुल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें F77 बेस वेरिएंट जिसकी कीमत 3.80 लाख रुपये, F77 Recon Edition की कीमत 4.55 लाख रुपये और इसके टॉप F77 Limited Edition की कीमत 5.50 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. आप अगर चाहें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक कर सकते हैं. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के बेस मॉडल पर 30,000 किलोमीटर की वारंटी, Recon मॉडल पर 50,000 किलोमीटर की वारंटी और इसके टॉप Limited Edition मॉडल पर 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.