कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा को देखते हुए बड़ा अपडेट दिया है. यह अपडेट उन सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा काम आ सकता है, जो अपना पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कराना चाहते हैं. इसके लिए अब सब्सक्राइबर्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे ही अपने पीएफ का पैसा एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Money Transfer) कर सकते हैं.
ईपीएफओ ने बुधवार यानी 13 अप्रैल की सुबह 11:26 बजे अपने सब्सक्राइबर्स के लिए अपडेट जारी किया है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कुछ आसान तरीके बताए हैं, जिनकी मदद से सब्सक्राइबर्स अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे को ऑनलाइन एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ये डिटेल्स भी जरूरी
अगर आप भी अपने पीएफ खाते में जमा पैसे को ट्रांसफर करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर () को एक्टिवेट करना होगा. इसके अलावा, खाताधारक के पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड नंबर और अन्य सभी जरूरी डिटेल्स की सही जानकारी होनी चाहिए.
ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए ये आसान स्टेप्स
-Unified Member Portal पर जाकर UAN और Password डालकर लॉग इन करें.
-Online Services पर क्लिक करने के बाद Online Member-One EPF Account (Transfer Request) पर जाना होगा.
-इसके बाद वर्तमान कंपनी से जुड़ी Personal Information और PF Account को वेरिफाई करना होगा.
-Get Details विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको पिछली कंपनी के पीएफ अकाउंट की डिटेल्स दिखाई देगी.
-फार्म के वेरिफाई करने के लिए पिछली या वर्तमान कंपनी का चुनाव करें.
-UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने के लिए Get OTP पर क्लिक करें. इसके बाद ओटीपी डालने के बाद Submit पर क्लिक करें.