Home प्रदेश सीएम शिवराज सिंह 5 साल बाद विदेश यात्रा पर जाएंगे, दावोस, न्यूयार्क...

सीएम शिवराज सिंह 5 साल बाद विदेश यात्रा पर जाएंगे, दावोस, न्यूयार्क व लंदन की सैर करेंगे

103
0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे. वे मई के दूसरे हफ्ते में स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों वाले दावोस में कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही लंदन, अमेरिका और जर्मनी की यात्रा करेंगे. इस दौरान इंदौर में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता देंगे.
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए खासी मेहनत कर रहे हैं. पचमढ़ी में चिंतन शिविर के बाद अब उनका फोकस उद्योगों पर होगा. दरअसल, पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को काफी नुकसान हुआ था. इस बार भी विपक्ष बेरोजगारी पर मुखर है. लिहाजा, इससे उबरने के लिए इंदौर में 4 से 6 नवंबर तक इन्वेस्टर्स समिट रखी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की विदेश यात्रा के शेड्यूल की जानकारी दी. उनके मुताबिक चौहान अमेरिका समेत चार देशों में करीब 10 दिन रहेंगे. संभावित यात्रा शेड्यूल 14 से 24 मई तक का है. उनकी यात्रा में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग और अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है. इस यात्रा का मकसद प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हासिल करना है.
कोरोना की वजह से टल रहा थी इन्वेस्टर्स समिट
कोरोना की वजह से इन्वेस्टर्स समिट टल रही थी. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मप्र सरकार 4-6 नवंबर 2022 को इसका आयोजन करेगी. इन्वेस्टर्स समिट के पहले होने वाले रोड शो में दिल्ली और मुंबई में मुख्यमंत्री स्वयं शामिल हो सकते है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय रोड शो दावोस और जर्मनी में करने पर विचार किया जा रहा है.
21640 एकड़ जमीन पर बनेंगे औद्योगिक पार्क
उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग भी सक्रिय हो गया है. विभाग प्रदेश में 21640 एकड़ जमीन पर विभिन्न औद्योगिक पार्क प्रस्तावित करने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं, इंदौर-भोपाल के बीच करीब 25 हजार एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित किए जाने की योजना है. इसमें दोनों शहरों के बीच सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी बनेगा.

पांच साल पहले की थी अमेरिकी यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अक्टूबर 2017 में भी अमेरिकी यात्रा की थी. बतौर मुख्यमंत्री यह उनकी आखिरी यात्रा थी.तब उन्होंने मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से भी अच्छा बता दिया. इस पर काफी विवाद भी हुआ था. हालांकि, निवेश के लिहाज से अमेरिकी उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश ज्यादा रास नहीं आया था. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक के मुख्यमंत्रियों में सबसे अधिक 12 विदेश यात्रा की और लौटकर कहा यह देश इतने हजार करोड़ का निवेश करेगा लेकिन निवेश नहीं आया.