मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने वरिष्ठ जिला उद्यान विकास अधिकारी और ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत वरिष्ठ जिला उद्यान आधिकारी की 188 और ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के 20 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 16 मार्च से शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी. जबकि परीक्षा का आयोजन 26 और 27 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन पर जाकर करना है.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग- 500 रुपये.
आरक्षित वर्ग- 250 रुपये
नोट- कियोस्क के माध्यम से भरने के लिए एमपीऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपए अतिरिक्त देना होगा.
कुल वैकेंसी- 208
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष. आयु का निर्धारण एक जनवरी 2022 से किया जाएगा.