Home शिक्षा SSC CHSL 2022 के लिए इन स्टेप्स से करें एप्लीकेशन फॉर्म में...

SSC CHSL 2022 के लिए इन स्टेप्स से करें एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार,

46
0

 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CHSL आवेदन 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए ऑनलाइन करेक्शन शुरू है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन किया है और उनके फॉर्म में कुछ गलती हो गई है वो कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in में विजिट करके सुधार कर सकते हैं.

बता दें कि आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 11 मार्च से शुरू हुआ था. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करना हो वो लास्ट डेट के पहले आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म करेक्शन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन शुल्क के रूप में पहली बार सीएचएसएल के संशोधित आवेदन के लिए 200 रुपए और एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र में दूसरी बार सुधार और संशोधन के लिए 500 रुपये का भुगतान करेंगे.

SSC CHSL 2022: फॉर्म सुधार के लिए ऐसे करें आवेदन
SSC CHSL 2022 के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
यहां नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
‘लॉगिन’ बटन क्लिक करने के बाद ‘पंजीकरण संशोधित करें’ टैब पर क्लिक करें.
संशोधित करने के लिए विवरण दर्ज करें.
‘अंतिम सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

SSC CHSL 2022: मई-जून में होगा परीक्षा का आयोजन
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC CHSL 2022 कॉम्पिटिटिव ए परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून के बीच किया जाएगा. यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे खाली पदों को भरा जाएगा.