Home देश भारत में ओमिक्रॉन से मुकाबले वाला कोरोना टीका भी तैयार, जानिए किसने...

भारत में ओमिक्रॉन से मुकाबले वाला कोरोना टीका भी तैयार, जानिए किसने और कैसे बनाया है?

37
0

देश में कोरोना (Corona) के सबसे नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने मुकाबले वाला टीका (Vaccine) भी बना लिया गया है. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी है. इसमें भी खास बात ये है कि यह टीका एमआरएनए (mRNA) आधारित है. यानि, वह तकनीक जो कोरोना (Corona) सभी वेरिएंट से मुकाबले के मामले में अब तक सबसे प्रभावी पाई गई है.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, ‘हम जेनोवा (Gennova) की एमआरएनए (mRNA) आधारित वैक्सीन (Vaccine) पर करीबी निगाह रख रहे हैं. यह पूरी तरह स्वदेशी है. इसे एक से दूसरी जगह पहुंचाने में आसानी रहती है. साथ ही यह सामान्य तापमान में भी सुरक्षित रह सकती है. अमेरिका, आदि में उपलब्ध अन्य एमआरएनए (mRNA) आधारित वैक्सीन (Vaccine) की तरह अतिरिक्त ठंडे वातारण की जरूरत इसे नहीं होती. इसका उत्पादन तेजी से और अधिक मात्रा में हो सकता है. साथ ही, जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन कर नए कोरोना वेरिएंट (Corona Variants) से मुकाबले के लिए इसे उन्नत भी किया जा सकता है.’

डॉक्टर पॉल ने बताया, ‘जेनोवा (Gennova) जो टीका (Vaccine) बना रही है, उसका अभी परीक्षण चल रहा है. जल्द ही अंतिम चरण के परीक्षण पूरे हो सकते है. इसी बीच कंपनी ने ओमिक्रॉन (Omicron) को ध्यान में रखते हुए अपने मूल टीके (Origina Vaccine) में जरूरी बदलाव भी कर लिए हैं. मतलब, कंपनी समानांतर रूप से दो कोरोना टीकों (Corona Vaccine) को विकसित कर चुकी है. यह गर्व की बात है कि एक भारतीय कंपनी ने यह सफलता हासिल की है.’

अन्य बीमारियों पर भी कारगर हो सकती है एमआरएनए तकनीक 

डॉक्टर पॉल ने कहा, ‘एमआरएनए (mRNA) तकनीक पर आधारित टीके का भारत में विकास वर्तमान ही नहीं भविष्य के लिहाज से भी बेहद महत्त्वपूर्ण है. कोरोना (Corona) और उसके उसके ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट ही नहीं, मलेरिया, डेंगू जैसी कई मौजूदा बीमारियों के लिए असरकारक दवा, टीका बनाने के लिए भी यह तकनीक कारगर है. साथ ही भविष्य में सामने आने वाली कोरोना (Corona) जैसी अन्य बीमारियों के लिहाज से भी. एमआरएनए (mRNA) तकनीक पर आधारित स्वदेशी टीके का विकास भारत के लिए बड़ी पूंजी है.’