Home देश अमेरिका में कार्डबोर्ड से बढ़ा प्रदूषण, एक साल में स्विटजरलैंड के क्षेत्रफल...

अमेरिका में कार्डबोर्ड से बढ़ा प्रदूषण, एक साल में स्विटजरलैंड के क्षेत्रफल के बराबर इस्‍तेमाल हुए बॉक्‍स

32
0

दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) में छूट मिलने के बाद से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ई-कॉमर्स (E-Commerce) के जरिए लोग अब घर पर ही सभी तरह के जरूरी सामान मंगा लेते हैं. सामान को घर तक पहुंचाने के लिए कंपनियां किसी न किसी तरह के बॉक्‍स का इस्‍तेमाल करती है. इन बॉक्‍स की जरूरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़ी कंपनियों ने माल रखने के कंटेनर और बॉक्‍स बनाने के लिए कागज मिल और कारखाने तक खोल लिए हैं. अमेरिका (America)की बात करें तो साल 2020 में माल रखने के लिए 40 अरब बॉक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया. इनकी संख्‍या इतनी ज्‍यादा है कि अगर इन्‍हें साथ में रखा जाए तो ये एक स्विटजरलैंड (Switzerland) के बराबर (407 अरब वर्गफीट) की जगह कवर कर सकते हैं.

अमेरिकियों ने साल 1999 में शॉपिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फाइबर बॉक्स एसोसिएशन के मुताबिक इस साल पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटने को अनुमान है. एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के पहले छह महीनों में बॉक्स का उपयोग 3.9% अधिक रहा. अमेरिका में जितनी तेजी से शॉपिंग के रिकॉर्ड टूट रहे हैं वह कहीं न कही प्रदूषण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. सामान रखने के लिए कागज और कार्ड बोर्ड के बॉक्‍स प्रदूषण को तेजी से बढ़ा रहे हैं.