भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है. शुक्रवार देर शाम बीएमसी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दुबई से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से 7 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होना होगा. साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आरटी-पीसीआर कराना अनिवार्य है. बीएमसी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में रहने वाले प्रवासियों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. प्रशासन द्वारा उनके लिए अलग से वाहनों की व्यवस्था की जाएगी.
इससे पहले बीएमसी (BMC) ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक यह नया वैरिएंट पहुंच चुका है और इसके 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में नए वेरिएंट से बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सावधान करते हुए कहा है कि ‘वार रूम’सक्रिय कर लें और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने जैसे कदम उठाने पर भी विचार करें.