Home देश Indian Economy के लिए अच्‍छी खबर! FY22 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर...

Indian Economy के लिए अच्‍छी खबर! FY22 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 60% बढ़कर 9.45 लाख करोड़ से ज्यादा

36
0

केंद्र सरकार की ओर से अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) के मोर्चे पर अच्‍छी खबर आई है. दरअसल, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया है कि 16 दिसंबर तक साल 2021-22 के लिए तीसरी किस्त तक का अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax Collection) 4,59,917 करोड़ रुपये रहा है. इसमें 53.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 2021-22 के लिए 16 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) 9,45,276 करोड़ से कुछ अधिक रहा है.

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5,87,702 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रहा था. इस आधार पर पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 60.8 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ है. वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्यक्ष करों का कुल संग्रह 10,80,370 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,33,715 करोड़ रुपये से कुछ अधिक था. इससे साफ है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो रहा है.

कैसे हुआ शुद्ध कर संग्रह में इजाफा
वित्त मंत्रालय ने बताया कि साल 2021-22 में अब तक शुद्ध कर संग्रह पिछले साल की समान अवधि के 6,75,409.5 करोड़ रुपये कलेक्शन के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. वर्ष 2018-19 में शुद्ध संग्रह 6,70,739.1 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में कुल अग्रिम कर संग्रह 4,59,917.1 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16 दिसंबर तक यह आंकड़ा 2,99,620.5 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कुल अग्रिम कर संग्रह इस साल 53.5 प्रतिशत बढ़ा है.