देशभर में लंबित पड़ी जन शिकायतों के निवारण और सुनवाई के लिए केंद्र सरकार (Central Government) 20 दिसंबर से देशव्यापी सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की पहुंच को बढ़ाना है और इस कैंपेन का टाइटल है प्रशासन गांव की ओर. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) सोमवार को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे.
सुशासन सप्ताह के माध्यम से केंद्र सरकार देशभर में लंबित नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई करके उनका समाधान करेगी. राज्यों के सिटीजन चार्टर के अनुमान के मुताबिक देश में ऐसी 10 लाख शिकायतें लंबित पड़ी हैं. केंद्र सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी और कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से नागरिकों पर केंद्रित होगा.
जिला कलेक्टर्स करेंगे निगरानी
केंद्र सरकार के अफसरों ने बताया कि सभी राज्यों ने इस कैंपेन में शामिल होने के लिए इच्छा जताई है और इसमें जिला कलेक्टर्स भी शामिल होंगे. हर जिले की प्रत्येक तहसील में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. केंद्र सरकार ने व्हाट्स ग्रुप बनाकर इस कार्यक्रम से जुड़ी गाइडलाइंस राज्यों के साथ शेयर कर दी है. केंद्र सरकार इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी एक सेंट्रल पोर्टल के माध्यम से करेगी. जिला कलेक्टर तहसील स्तरों पर पहुंचकर इसकी देखरेख करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रशासन के लोग पहुंच रहे हैं.