दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के आसपास ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट (TOD) नीति और नए यातायात योजना को मंजूरी दी है. इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा (Central Vista) और केंद्रीय सचिवालय (Central secretariat) के लिए भी नई यातायात योजना को मंजूरी दी गई है. इसको लेकर आयोजित हुई मीटिंग में डीडीए व यूटीपैक के अलावा दिल्ली ट्रेफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के नजदीक टीओडी पॉलिसी (TOD Policy) लागू होने के तहत नई बनने वाली इमारतों को अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) का लाभ मिलेगा. सेंट्रल विस्टा और केंद्रीय सचिवालय के आसपास आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते यातायात व्यवस्था को नए सिरे से लागू किया जाएगा, जिसके लिए जल्द यातायात पुलिस और डीडीए (DDA)मिलकर योजना तैयार करेंगे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आवाजाही के लिए एलिवेटेड रोड होगी और यहां ट्रांसपोर्टेशन हब (Transportation Hub) होगा यानि लोग एक ही जगह ट्रेन, बस और मेट्रो पकड़ सकेंगे.