कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच क्रिसमस (Christmas) और नए साल ( New Year Celebration) के जश्न को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने शुक्रवार को तीन अहम उपाय सुझाए हैं और खतरे से बचने के लिए इनके पालन का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को इन नियमों और सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक प्रेस वार्ता में भार्गव ने संवाददाताओं से कहा कि यह समय सामूहिक समारोहों से बचने का है. इस दौरान गैर-जरूरी यात्रा से भी बचें. क्रिसमस और नए साल को लेकर कम लोगों के साथ मनाया जाए तो बेहतर होगा.
ICMR प्रमुख बलराम भार्गव ने यह भी कहा कि 5 प्रतिशत से अधिक की साप्ताहिक कोविड -19 पॉजिटिव टेस्ट दर की रिपोर्ट करने वाले जिलों को सख्त फैसले लेकर स्थानीय स्तर पर पाबंदी आदि उपायों को लागू करना चाहिए. ये सख्ती तब तक लागू रहनी चाहिए जब तक कि यह दो सप्ताह के लिए 5 प्रतिशत से कम न हो जाए. उन्होंने कहा कि देश भर में 24 जिले ऐसे हैं जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर अभी भी 5 प्रतिशत से ऊपर है. इधर, भारत के ओमिक्रॉन मामलों की संख्या शुक्रवार को 100 से अधिक हो गई है. वर्तमान में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 101 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र 32 संक्रमणों के साथ सबसे आगे है. इसके बाद दिल्ली और राजस्थान हैं, जहां अब तक ओमिक्रॉन के 22 और 17 मामलों का पता चला है. इससे एक दिन पहले दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले और तेलंगाना में दो नए मामले मिले थे.