केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने महाराष्ट्र राज्य को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र के नगर विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे से मंगलवार को कई घंटों तक पूछताछ की है. प्राजक्त तनपुरे एनसीपी (NCP ) पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के काफी करीबी माने जाते हैं. ईडी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को हुई पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हुई नहीं है, इसी केस में जल्द ही तनपुरे को नोटिस भेजकर आगे विस्तार से पूछताछ की जाएगी.
ईडी के सूत्र अधिकारी के मुताबिक यह एक चीनी मिल और बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनी की नीलामी के दौरान फर्जीवाड़ा को अंजाम देकर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए करोड़ो रूपये अर्जित करने का मामला है. इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कौन कौन से लोग शामिल थे ,क्या इस मामले में कुछ बड़े राजनीतिक लोगों की भूमिका की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया ,इस मामले की भी तफ़्तीश की जा रही है.