Home देश Life Insurance से बचत के साथ सुरक्षा भी, तैयार करें रिटायरमेंट प्लान

Life Insurance से बचत के साथ सुरक्षा भी, तैयार करें रिटायरमेंट प्लान

38
0

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना समय की एक आवश्यकता बना गई है. किसी व्यक्ति के नहीं होने पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (life insurance policy) मुश्किल दौर में उसके परिवार की सहायता करती है और आर्थिक मदद देती है. इतना ही नहीं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने से बचत करने की एक अनुशासित आदत को प्रोत्साहन मिलता है. इस तरह यह किसी भी व्यक्ति को एक राशि तैयार करने के लिए सक्षम करती है.

हालांकि मार्केट एक्सपर्ट इंश्योरेंस (life insurance policy) को बचत या निवेश का हिस्सा नहीं मनाते हैं. लेकिन जो लोग बाजार में निवेश करने में सक्षम नहीं है उनके लिए इंश्योरेंस ही निवेश और बचत का अच्छा जरिया है.

आज बाजार में तमाम तरह के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स हैं. लेकिन हर किसी को अलग-अलग बीमा प्लान में दिए जाने वाले बेनिफिट्स के बारे में पता नहीं होता.

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट बता रहे हैं कि किसी तरह लाइफ इंश्योरेंस हमें बचत के साथ-साथ परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है.

परिवार की आर्थिक सुरक्षा
जीवन अनिश्चितताओं से भरा है. मृत्यु जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की संभावना को कम कर पाना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में एक लगातार इनकम की कमी के चलते परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करना ऐसी संभावित घटना की स्थिति में सुरक्षा कवच के तौर पर काम करता है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी नॉमिनी को पहले से निर्धारित बीमित राशि का भुगतान करती है. इससे पॉलिसीधारक के न होने पर भी उसका परिवार सुरक्षित रहता है.

लंबी अवधि की बचत (Long Term Investment)
यदि कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो लाइफ इंश्योरेंस एक अच्छा साधन है. इस तरह के इंश्योरेंस प्लान आपको सिस्टेमैटिक सेविंग करने और राशि तैयार करने में मदद करते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल आप घर बनाने, बच्चे के लिए शिक्षा या शादी के लिए कर सकते हैं.