Home देश 30 नवंबर 2021 तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना फंस जाएंगे...

30 नवंबर 2021 तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना फंस जाएंगे आपके पैसे, चेक करें डिटेल्‍स

46
0

इस महीने को खत्म होने में अब बस 3 दिन बचे हैं. इसमें आज रविवार होने के कारण कई काम नहीं हो सकते हैं. हालांकि, कुछ काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप 30 नवंबर 2021 तक कुछ जरूरी काम निपटा लें, जिससे आपका पैसा फंसने से बच जाए. आइए आपको बताते हैं की 30 नवंबर से पहले आपको कौन से काम निपटाने जरूरी हैं..

नवंबर का महीना आर्थिक मोर्चे पर काफी अहम होता है. इस महीने के बचे हुए दिन हर आयुवर्ग के लोगों के लिए काफी अहम हैं. दरअसल, एलआईसी हाउसिंग के होम लोन ऑफर, पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट और एम्‍प्‍लॉई प्रोविडेंट फंड के यूएएन से जुड़े कुछ काम 30 नवंबर तक ही किए जा सकते हैं. अगर इस अंतिम तारीख तक आपने ये काम नहीं निपटाए तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

पेंशनर्स जल्‍द जमा कर दें जीवन प्रमाणपत्र
पेंशनर्स को हर साल नवंबर में अपना जीवन प्रमाणपत्र देना होता है. इसके जरिये संस्थान ये सुनिश्चित करते हैं कि पेंशनर जीवित है. ऐसे में अगर आप पेंशनर हैं और आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो 30 नवंबर तक इस काम को निपटा लें वरना आपकी पेंशन रुक सकती है. हालांकि, एम्‍प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़े पेंशनर्स साल में कभी भी एक बार अपना जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो अगर आपने जनवरी 2021 में जीवन प्रमाणपत्र जमा किया था तो अभी जमा करने की जरूरत नहीं है.

सस्‍ती दरों पर होम लोन के लिए करें आवेदन
भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए 6.66 फीसदी की रियायती दरों की पेशकश की है. हालांकि, इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है. अगर आप भी एलआईसी हाउसिंग से सस्ती दर पर होम लोन लेना चाहते हैं तो दो दिन के भीतर आवेदन कर दें. यह दर 700 या उससे ज्‍यादा के सिबिल स्कोर वाले सभी कर्ज लेने वालों के लिए है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो. इसके अलावा कंपनी प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दे रही है.