Home देश तेज थी जीप की रफ्तार, CCTV फुटेज में भी नहीं दिखा कौन...

तेज थी जीप की रफ्तार, CCTV फुटेज में भी नहीं दिखा कौन बैठा था अंदर.

31
0

तिकुनिया हिंसा मामले में जिस सीसीटीवी फुटेज को आधार मान कर पुलिस जीप में ड्राइवर के पास बैठे शख्स की पहचान करने में जुटी थी उससे निराशा ही हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में किसानों को कुचलने वाली जीप के पीछे फॉर्च्यूनर और एक अन्य गाड़ी जाती दिख रही है. लेकिन गाड़ियों की रफ्तार तेज थी. और सीसीटीवी कैमरे दाईं तरफ लगे थे. ऐसे में जीप में ड्राइवर के पास की सीट पर कौन बैठा था इसका पता नहीं चल सका है. सूत्रों के अनुसार अब पुलिस अन्य तरीकों से जीप में मौजूद उस शख्स का पता लगाने में जुटी है.
वहीं घटना के बाद मौके पास मौजूद पेट्रोल पंप और राइस मिल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा था. एसआईटी को अब लैब की रिपोर्ट मिल गई है. जानकारी के अनुसार रिपोर्ट से ये साफ है कि फुटेज पूरी तरह से ऑरिजनल है और किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

दो की हुई गिरफ्तारी
वहीं किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा में थार जीप के ड्राइवर, दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक स्थानीय पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच कर एसआईटी ने वीडियो, फोटो और ऑडियो के आधार पर गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा व विचित्तर सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया.
बता दें चार किसानों की केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर हुई मौत के बाद गुस्साए किसानों ने थार जीप के ड्राइवर, दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक स्थानीय पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जांच टीम ने वीडियो के जरिए 6 आरोपियों की पहचान की है, जिनमे से दो को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.