उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है. यह सभी ट्रेनें राजस्थान के प्रमुख शहरों से महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच संचालित होने वाली हैं. इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाने से यात्रियों के दवाब को कुछ कम किया जा सकेगा और उनको ट्रेनों में ज्यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली साप्ताहिक दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच की भी अस्थाई रूप से बढ़ोत्तरी की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन निम्नवत ट्रेनों में अस्थाई कोच बढाए जा रहे हैं :-
1. गाडी संख्या 02991/02992, उदयपुर सिटी-जयपुर- उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में 07 नवंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
2. गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.11.21 से 10.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 08.11.21 से 11.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
3. गाडी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 07.11.21 से 09.11.21 तक एवं गोमती नगर (लखनऊ) से दिनांक 08.11.21 से 10.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
4. गाडी संख्या 04705/04706, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.11.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.11.21 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
5. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक
07.11.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.11.21 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
6. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.11.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 09.11.21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
7. गाडी संख्या 09623/09624, उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.11.21 को एवं किशनगंज से दिनांक 11.11.21 को 02 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
8. गाडी संख्या 09613/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 08.11.21 को एवं अमृतसर से दिनांक 09.11.21 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
9. गाडी संख्या 02065/02066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल में दिनांक 08.11.21 को 01 वातानुकूलित कुर्सीयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
10. गाडी संख्या 02996/02995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक
09.11.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 10.11.21 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी
इसके अलावा दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. गाडी संख्या 08217/08218, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 07.03.21 तक एवं अजमेर से दिनांक 08.03.21 तक 01 फर्स्ट एसी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.