Home देश Tata Motors का घाटा बढ़कर हुआ 4,415.5 करोड़ रुपये, आय में दर्ज...

Tata Motors का घाटा बढ़कर हुआ 4,415.5 करोड़ रुपये, आय में दर्ज हुई 14 फीसदी की बढ़त

71
0

टाटा मोटर्स (Tata Motors) को वित्‍त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 4,415.5 करोड़ रुपये का घाटा (Loss) हुआ है. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 307.3 करोड़ रुपये पर रहा था. वहीं, सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी की आय (Income) 61,378.8 करोड़ रुपये रही है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आमदनी 53,530 करोड़ रुपये रही थी.

टाटा मोटर्स का सालाना आधार पर एबिटडा (EBITDA) 30 सितबंर 2021 को खत्‍म हुई तिमाही में 32.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4,116.6 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा 6,098.3 करोड़ रुपये पर रहा था. वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जिन (EBITDA Margin) सालाना आधार पर 11.4 फीसदी से गिरकर 6.7 फीसदी पर आ गया. कंपनी ने कहा है कि उसके भारतीय कारोबार में दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

रेवेन्‍यू में दर्ज की गई है 91 फीसदी बढ़ोतरी
भारतीय ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने कहा कि सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. कंपनी के भारतीय कारोबार के रेवेन्यू (Revenue) में सालाना आधार पर 91 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने यह भी बताया है कि दूसरी तिमाही में जगुआर लैंडरोवर (JLR) कारोबार की आय 3.9 अरब पाउंड रही है. कंपनी जेएलआर यूनिट को टैक्‍स चुकाने से पहले 30.2 करोड़ पाउंड का घाटा हुआ है.

सेमी-कंडक्‍टर की कमी से जूझ रही कंपनी
टाटा मोटर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेमी-कंडक्‍टर की कमी (Semi-Conductor Shortage) कंपनी के लिए चुनौती बनी हुई है. कंपनी इस चुनौती से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. बता दें कि आज कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Stock Price) एनएसई पर 2 रुपये यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 485.70 के स्तर पर बंद हुआ है.