Home देश आज फिर पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल के दाम स्थिर, जानें आपके शहर...

आज फिर पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल के दाम स्थिर, जानें आपके शहर में कितना पहुंचा रेट

39
0

पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price) की तूफानी पारी जारी है. आज मंगलवार यानी नवंबर महीने के दूसरे दिन पेट्रोल के दाम (Petrol price hike) बढ़ा दिए गए, हालांकि आज डीजल के दाम (Diesel price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज डीजल की कीमत स्थिर है. IOCL के आज सुबह जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 110.04 रुपए का मिल रहा है. डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

अक्टूबर में पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हुआ
अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 रुपए प्रति लीटर चल रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है.

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 2 November 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 106.66 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 110.49 रुपये और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर