आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले आरसीबी (RCB) और विराट कोहली के अच्छी खबर है. हाल में ही आरसीबी से जुड़े टिम डेविड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया है. डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलन के स्थान पर आरसीबी में शामिल हुए हैं और वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में खेलेंगे.
टिम डेविड ने सीपीएल के तीसरे मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से 28 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के जड़े यानि सिर्फ 11 गेंदों में ही 50 रन जड़ डाले. हालांकि उनकी टीम यह मैच 125 रनों से हार गई.
सिंगापुर की तरफ से खेलने वाले टिम डेविड ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं. डेविड का टी20 औसत 46.50 है और उनका स्ट्राइक रेट भी 158 से ज्यादा का है. उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकल चुके हैं.
टिम डेविड ने लिस्ट ए क्रिकेट में 15 मैचों में 78.77 की धमाकेदार औसत से 709 रन बनाए हैं और इसमें भी उनका स्ट्राइक रेट 121 से ज्यादा का है. डेविड ने 2 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं.
टिम डेविड के पिता रोड्रिक डेविड ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले हैं. अपने समय तेज गेंदबाज रोड्रिक डेविड सिंगापुर की तरफ क्रिकेट खेलने के लिए यहां आए थे. उनके बेटे टिम का जन्म साल 1996 में सिंगापुर में ही हुआ.
टिम डेविड के पूरे टी20 करियर को अगर आप देखें तो उन्होंने 49 मैचों में 36 से ज्यादा की औसत से 1171 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का है. यही वजह है कि विराट कोहली की टीम ने आईपीएल में उन्हें मौका दिया है.
टिम डेविड दुनियाभर में क्रिकेट खेल रहे हैं. वो पीएसएल में लाहौर कलंदर्स, सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स, बिगबैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरीकेंस के लिए खेल चुके हैं.