Home देश अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सरकार दे रही 25...

अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सरकार दे रही 25 लाख रुपये, 31 से पहले यहां करें रजिस्ट्रेशन

88
0

अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन फंडिंग की समस्या आ रही है तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार आपको 25 लाख रुपये का फंड देगी, हालांकि इसके लिए एक चैलेंज को पूरा करना होगा. केंद्र सरकार ने ‘चुनौती 2.0’ नाम से नेक्सट जनरेशन स्टार्ट-अप चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की है. हालांकि ये स्टार्टअप्स कुछ चुने हुए सेक्टर में ही काम कर रहे होंगे. फंड के अलावा उनको अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी.

महिलाओं को मिलेगा करियर बनाने का अवसर
नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (NGIS) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया. इस स्टार्ट अप में महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को फायदा
इस प्रतियोगिता के जरिए छोटे शहरों में मौजूद स्टार्टअप्स को फायदा पहुंचेगा. चुनौती कार्यक्रम के जरिए चुने गए स्टार्टअप को देश भर में फैले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों के माध्यम से सरकार की ओर से अलग अलग तरह की मदद दी जाएगी.

इन स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद
एडु-टेक, एग्री-टेक और फिन-टेक सॉल्यूशंस, आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक्स और परिवहन प्रबंधन, बुनियादी ढांचा और दूरस्थ निगरानी, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल, सॉल्यूशन, रोकथाम तथा मनोचिकित्सकीय देखभाल, नौकरियां और कौशल.

यहां करें रजिस्ट्रेशन
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://ngis.stpi.in पर जाना होगा.

इस तारीख से पहले करें आवेदन
‘चुनौती’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है और स्टार्टअप्स की अधिक जानकारी वेबसाइट पर देख हैं.