Home राष्ट्रीय SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को इन 2 जरूरी नंबरों की दी...

SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को इन 2 जरूरी नंबरों की दी जानकारी, फटाफट करें चेक

40
0

एसबीआई (SBI) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस (Contactless Service) की शुरुआत की है. अब यूजर्स घर बैठे फोन पर ही बैंक से जुड़े कई काम कर पाएंगे. बैंक ने ट्वीट कर इन नंबरों की जानकारी दी है.

SBI ने जारी किए टोल फ्री नंबर
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. State Bank of India ने अपने ट्वीट में लिखा है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.. हम आपकी सेवा करने के लिए वहां हैं. SBI आपको एक संपर्क रहित सेवा प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा. हमारे टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें.

एक फोन पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
SBI ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो अटैच जारी है. इसमें बताया गया है कि इन नंबर पर कॉल करके कस्टमर्स किन किन सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. वीडियो के मुताबिक, अकाउंट बैलेंस और लास्ट 5 टांजैक्शन, ATM को बंद या चालू करना, ATM पिन या ग्रीन पिन जेनेरेट करना, नए ATM के लिए अप्लाई करने के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. बता दें कि SBI के 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.

कभी भी फोन में सेव न करें ये नंबर्स
बैंक ने कहा है कि बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर रखने से भी आपकी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है. इसके साथ ही आपका अकाउंट भी पूरी तरह से खाली हो सकता है.