Home देश SBI ग्राहकों पर ऑफर्स की बारिश, होम लोन से लेकर कार-गोल्ड और...

SBI ग्राहकों पर ऑफर्स की बारिश, होम लोन से लेकर कार-गोल्ड और पसर्नल लोन पर मिल रही भारी छूट

67
0

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने रिटेल ग्राहकों के लिए खुदरा ऋण और जमा पर अनेक ऑफर्स की बारिश (State Bank Of India Offers) कर दी है. होम लोन (Home loan) पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) माफी की घोषणा के बाद, बैंक ने सभी चैनलों पर अपने कार लोन ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. ग्राहक अपने कार लोन के लिए 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, एसबीआई अन्य रियायती ब्याज दरों के साथ सामने आया.

कार लोन (Car loan)
एसबीआई योनो (SBI YONO) के माध्यम से कार लोन (Car Loan) के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए 25 बीपीएस (25 Bps) की विशेष ब्याज रियायत की पेशकश की गई है. SBI YONO के ऐसे उपयोगकर्ता जो एक नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं, वे प्रति वर्ष 7.5 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर ऋण का लाभ उठा सकते हैं.

गोल्ड लोन (Gold loan) 
अपने गोल्ड लोन (Gold loan) ग्राहकों के लिए, बैंक ब्याज दरों में 75 बीपीएस की कमी की पेशकश कर रहा है। ग्राहक अब बैंक के सभी चैनलों से 7.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ने योनो के माध्यम से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया है.

पर्सनल लोन और पेंशन लोन (Personal and Pension loan ) 
अपने व्यक्तिगत और पेंशन लोन ग्राहकों के लिए, बैंक ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. बैंक ने व्यक्तिगत ऋण (personal loan) के लिए आवेदन करने वाले कोविड योद्धाओं यानी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को 50 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की भी घोषणा की है, जो जल्द ही कार और गोल्ड लोन के तहत भी आवेदन के लिए उपलब्ध होगी.

फिक्स्ड डिपाॅजिट (SBI FD)
खुदरा जमाकर्ताओं के लिए, बैंक स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘प्लैटिनम सावधि जमा’ (Fixed deposit)शुरू कर रहा है. ग्राहक अब 15.08.2021 से 14.09.2021 तक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा पर 15 बीपीएस तक अतिरिक्त ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

जानें क्या कहा SBI ने?
SBI के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा, हमें त्योहारी सीजन से पहले अपने सभी खुदरा ग्राहकों के लिए कई पेशकशों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हमें विश्वास है कि इन पेशकशों से ग्राहकों को अपने लोन पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ वे उत्सवों से जुड़ी अपनी भावनाओं को भी दोगुना कर सकेंगे.