Home राजनीति जन आशीर्वाद यात्रा में नए मंत्रियों को लोगों से मिलाएगी BJP, 265...

जन आशीर्वाद यात्रा में नए मंत्रियों को लोगों से मिलाएगी BJP, 265 जिलों को करेगी कवर

52
0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 16 अगस्त से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रही है. 22 राज्यों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में पार्टी नए केंद्रीय मंत्रियों का परिचय आम जनता से कराएगी. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. यह रैली 212 लोकसभा सीटों के तहत 265 जिलों को कवर करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) लगातार नए मंत्रियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहे हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट में पार्टी के शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीते महीने मंत्रिमंडल में शामिल हुए 39 नए मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा 22 राज्यों से गुजरते हुए 19 हजार 567 किमी का सफर तय करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इस यात्रा के दौरान 1 हजार 663 बड़े आयोजन भी होंगे. 19 राज्यों के मंत्री भी यात्रा में शामिल होंगे.

रिपोर्ट में सूत्रों ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, ‘मंत्रियों को घर की ओर जाने से पहले ही लोगों के पास जाना होगा.’ बीते महीने शपथ लेने के बाद से ही नए मंत्री घर नहीं गए हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस के जश्न तक दिल्ली में रहने के लिए कहा है. यात्रा की तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा अब तक 20 मंत्रियों से मिल चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को 11 मंत्रियों से मुलाकात की. जबकि, मंगलवार को वे 9 मंत्रियों से मिले थे.

केंद्री मंत्रिमंडल के जूनियर मिनिस्टर्स 16 अगस्त से यात्रा की शुरुआत करेंगे. जबकि, कैबिनेट मंत्री चार दिन बाद इसमें शामिल होंगे. मंत्री तीन और दस दिनों के भीतर किसी भी समय इस मार्च में भाग लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि नारायण राणे इस दौरान यात्रा के साथ सबसे लंबे समय तक रहेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वे चार दिनों तक यात्रा का हिस्सा रहेंगे.