Home देश कैप्टन ने बताया खतरनाक है सुरक्षा स्थिति, केंद्र से मांगी पुलिस बल...

कैप्टन ने बताया खतरनाक है सुरक्षा स्थिति, केंद्र से मांगी पुलिस बल की 25 कंपनियां और एंटी ड्रोन उपकरण

45
0

सरहद पार से राज्य की सुरक्षा के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से पाकिस्तान की शह प्राप्त आतंकवादी ताकतों का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों की 25 कंपनियां और बीएसएफ (Central Armed Police Forces and BSF) के लिए ड्रोन को नष्ट करने वाले उपकरण मांगे हैं.

आजादी दिवस से पहले और आगामी पंजाब विधान सभा मतदान के मद्देनजर पाकिस्तान की आईएसआई की बढ़ती सरगर्मियों से राज्य में हालिया समय में हथियारों, हैंड ग्रेनेडों और आईईडीज़ की बड़ी स्तर पर घुसपैठ का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने अमित शाह के साथ मीटिंग करते हुए बताया कि सुरक्षा की स्थिति बहुत भयानक है जिसके लिए केंद्र को तुरंत दखल देने की जरूरत है.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री से अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, बठिंडा, फगवाड़ा और मोगा के लिए केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों की मांग करते हुए साथ ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के लिए ड्रोनों को नष्ट करने वाले उपकरण मांगे हैं. केंद्रीय और प्रांतीय एजेंसियों की तरफ से मिले विवरणों और गिरफ्तार किए आतंकवादियों की तरफ से हुए खुलासों से हुई पुष्टि का हवाला देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब से संबंधित आर.एस.एस. शाखाओं, दफ्तरों, भाजपा, शिवसेना नेता, डेरा, निरंकारी भवन और समागम समेत व्यक्ति और जलसों पर संभावित खतरा है.

मुख्यमंत्री ने शाह को पाकिस्तान की आई.एस.आई. और देश की अन्य ताकतों की तरफ से आतंकवादी कार्यवाहियों को अंजाम देने के लिए राज्य में बड़ी मात्रा में हथियार, ग्रेनेड, आर.डी.एक्स. विस्फोटक, डेटोनेटर, टाइमर उपकरण, अत्याधुनिक लैबोरटरी के द्वारा बनाए गए टिफिन बम भेजे जाने संबंधी भी अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च 2022 के दौरान होने वाले पंजाब विधान सभा मतदान के मद्देनजर आई.एस.आई. की तरफ से बहुत से आतंकवादी और कट्टरपंथी सरगर्मियों पर आतंकवादी कार्यवाहियों को अंजाम देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.