Samsung Galaxy A22 5G को भारतीय मार्केट में कल यानी 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी ने खुद उपलब्ध करवाई है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत से पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में Galaxy A22 4G के साथ पेश किया गया था। यूरोप में इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। तो आईये आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सैमसंग इंडिया से ट्वीट कर Samsung Galaxy A22 5G की लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया गया है। एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को 8GB + 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध करवाया जा सकता है, इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी जा सकती है।
Samsung Galaxy A22 5G के फीचर्स
यूरोप में लॉन्च किये गए Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन एक ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 700 माना जाता है। यह 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें F / 1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर, F / 2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सेल सेंसर का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और एक F/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। F/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। Samsung Galaxy A22 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।