Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महाराष्ट्र: कोल्हापुर में लगातार बारिश, कई मार्ग यातायात के लिए बंद

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में लगातार बारिश, कई मार्ग यातायात के लिए बंद

82
0

पुणे– महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश से कई राज्य राजमार्गों के कुछ हिस्सों पर पानी भरने की समस्या पैदा हो गई और उसे यातायात के लिए बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में रिकॉर्ड स्तर पर 93 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में राजाराम बांध में जलस्तर ‘चेतावनी’ के स्तर को पार कर गया। प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया, ”अपराह्न दो बजे तक कोल्हापुर के निकट राजाराम बांध में जलस्तर 38.10 फुट दर्ज किया गया।”

पंचगंगा में खतरे का स्तर 43 फुट है और जिले में पानी को रोकने के लिए बने छोटे-छोटे 81 बांध बारिश के बाद जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया, ” तीन जिला सड़कों को बंद करना पड़ा क्योंकि इसके कई हिस्से जलमग्न हो गए। कई ग्रामीण इलाकों में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और ऐसे में यहां यातायात गतिविधियां बंद हैं। जिले से गुजरने वाले कुछ राज्य राजमार्ग पर भी यातायात प्रभावित है।”

अधिकारी ने बताया कि शाहूवाड़ी तहसील में जाधववाड़ी नील के पास कोल्हापुर-रत्नागिरि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि पानी सड़क पर आ गया था। वहीं खोची दूधगांव में छोटी बांध के जलमग्न होने के बाद सांगली जिले की ओर जाने वाले वाहनों को मार्ग बदलना पड़ा।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने पहले कहा था कि नौ बचाव दलों को महाराष्ट्र भेजा गया है, जिनमें से दो कोल्हापुर जिले में भेजा गया है। इनमें से बाढ़ संभावित शिरोल तहसील में बचाव या एहतियाती तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं अन्य दल कोल्हापुर शहर में बचाव कार्य के लिए तैनात रहेगा।