Home प्रदेश गुजरात के राजकोट में 15 महीने बाद नहीं मिला एक भी कोविड...

गुजरात के राजकोट में 15 महीने बाद नहीं मिला एक भी कोविड पॉजिटिव, सिर्फ 43 एक्टिव केस बचे

54
0

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) के गृहक्षेत्र राजकोट (Rajkot) में लगभग 15 महीनों के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले शून्य पर पहुंचे हैं. बीते दिनों यहां न तो शहरी इलाके में और न ही ग्रामीण इलाकों में कोई नए मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ो के मुताबिक राजकोट शहर में केवल 37 एक्टिव केस और राजकोट ग्रामीण में महज 6 एक्टिव केस बचे हैं. यह जानकारी राजकोट नगर निगम की ओर से दी गई.दरअसल अप्रैल-मई महीनों के दौरान राजकोट समेत गुजरात कसूी आर्थिक राजधानी सूरत और अहमदाबाद, वडोदरा जिलों में रोजाना हजारों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन उदाहरण के लिए पिछले 16 अप्रैल की बात करें तो राजकोट सिविल हॉस्पिटल के बाहर एंबुलेंस की लाइनें की कतारें लगी हुई थीं. फिलहाल बीते 16 जुलाई को वहां बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है. इस दौरान एंबुलेंस भी बाहर खड़ी नहीं दिखाई दी. लिहाजा अप्रैल के महीने में मैदान में कोरोना मरीजों एवं उनके परिवार वालों की भीड़ ही भीड़ नजर आती थी.

गुजरात में कोरोना के मामलों पर नजर

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, राज​कोट में 42291 कोरोना मरीज ​ठीक होकर घर जा चुके हैं. साथ ही अब तक 12.32 लाख कोरोना टेस्ट भी शहर में किए जा चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राजकोट में अब तक कोरोना के 42782 मरीज पाए गए हैं. वहीं, पूरे जिले की बात करें तो ये आंकड़ा 57893 हो रहा है.

अब तक 2 करोड़ लोग ले चुके है वैक्सीन की खुराक

इस बीच राज्य में पिछले हफ्ते तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद गुजरात में को कोविड वैक्सीनेशन अभियान फिर शुरू हो गया. दिन में कम से कम 3,02,282 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाए थे. इसके साथ ही राज्य में अब तक वैक्सीन की कुल 2,76,27,473 खुराक दी जा चुकी है.