Edible Oil Prices in Raipur: खाद्य तेलों में 20 रुपये लीटर की गिरावट आ गई है और दालें भी 20 से 30 रुपये किलो सस्ती।
रायपुर। Edible Oil Prices in Raipur: लाकडाउन के दौरान ही महंगाई का नया रिकार्ड बनाने वाले खाद्य तेलों की कीमतों में अब गिरावट शुरू हो गई है। इन दिनों खाद्य तेलों में 20 रुपये लीटर की गिरावट आ गई है और दालें भी 20 से 30 रुपये किलो सस्ती हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह तो यही है कि अब इनकी आवक काफी अच्छी हो गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ खाद्य सामग्रियों की महंगाई के कारण आम उपभोक्ता त्रस्त हो गए है। ऐसे समय में खाद्य तेलों व दालों की कीमतों में मिली थोड़ी राहत अच्छा संकेत कहा जा सकता है।
माहभर पहले ही 180 से 200 रुपये लीटर बिक रहा फल्ली तेल अब 160 से 170 रुपये लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार सरसों तेल के भी दाम 190-200 रुपये लीटर से घटकर 160 से 170 रुपये लीटर बिक रहा है। सोयाबीन 140 से 160 रुपये लीटर बिक रहा है।
खाद्य तेलों के साथ ही दालों की कीमतों में भी गिरावट आई है। 100 से 130 रुपये किलो तक बिक रही राहर दाल अब 90 से 110 रुपये किलो बिक रही है। वहीं मूंग दाल व उड़द दाल की कीमतें 80 से 100 रुपये किलो तक किलो है। माहभर पहले ये दालें 100 से 120 रुपये तक बिक रही थी। कारोबारी मनीष राठौड़ का कहना है कि कीमतों में अभी और गिरावट आ सकती है। इस तरह कीमतों में गिरावट अच्छा संकेत है।
प्याज की कीमतें भी नीचे आई
कुछ दिनों पहले लोगों को रुलाने की तैयारी कर रही प्याज की कीमतों में फिर से गिरावट शुरू हो गई है। 35 रुपये किलो तक पहुंच चुके प्याज के दाम एक बार फिर से 22 से 30 रुपये किलो बिक रहे है। आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में थोड़ी और गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि अन्य सब्जियों की कीमतों में गिरावट बनी हुई है।