Corona Vaccination: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को वैक्सीनेशन और कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन करके फैलने से रोका जा सकता है।
रायपुर। Corona Vaccination: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (13 जुलाई तक) 1,07,86,826 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 89 लाख से अधिक लोगों ने पहला व 18 लाख से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49,87,557 व 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32,91,958 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
वहीं 2,41,700 स्वास्थ्य कर्मियों, 2,16,377 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13,36,444 व 18 से 44 आयु वर्ग के 87,640 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 85 फीसद नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 25 फीसद युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है।
71 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों, 74 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 23 फीसद लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। इधर राज्य में कोरोना के 252 मामले सामने आए हैं। चार की मौत हुई है वहीं 4028 लोगों का इलाज चल रहा है।
सावधानी अब भी जरूरी
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अभी भी जताई जा रही है। मगर, हम सब मिलकर इस लहर को रोक सकते हैं। सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों जैसे दो गज की दूरी के नियम के पालन के साथ ही, मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
कोरोना मीटर
नए – 252
सक्रिय – 4028
स्वस्थ – 981303
कुल – 998817
मौत – 13486