Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख का ऐलान, सिर्फ ऑनलाइन...

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख का ऐलान, सिर्फ ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

100
0

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी है। गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक, नामांकन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2021 है।

गृह मंत्रालय ने बताया है कि नामांकन या नामांकन के लिए सुझाव 15 सितंबर 2021 तक दिए जा सकते हैं। ये नामांकन सिर्फ पद्म पुरस्कारों के पोर्टल के जरिए ही किए जा सकते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने भी देश की जनता से अपील की थी कि वे पद्म पुरस्कार के लिए जमीन पर काम करने वालों का नाम भेजें।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। अक्सर, हम ऐसे लोगों के बारे में कम सुनते हैं-देखते हैं। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें #PeoplesPadma के लिए नामांकित कर सकते हैं।’

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। इन पुरस्कारों की शुरुआत सन् 1954 में हुई थी और हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इनकी घोषणा की जाती है। अभी नामांकित लोगों में से चुने गए लोगों को 2022 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कार दिए जाएंगे।