Home व्यापार 10 दिन चलेगी इस बजट Smartwatch की बैटरी, चेक कर सकेंगे बॉडी...

10 दिन चलेगी इस बजट Smartwatch की बैटरी, चेक कर सकेंगे बॉडी टेंपरेचर; जानें कीमत

45
0

चाइनीज वॉइस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और वियरेबल कंपनी Mobvoi ने भारत में अपने स्मार्टवॉच Tic GTH को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं. ये स्मार्टवॉच अपने सेगमेंट के उन चुनिंदा स्मार्टवॉच है जो आपके शरीर के तापमान को भी काउंट कर सकती है. भारत में ये स्मार्टवॉच कस्टमर्स के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. आप अमेज़न पर इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,799 रुपये है.

डिटेल्स: कंपनी ने इस नए स्मार्टवॉच में स्मार्टवॉच कलर स्क्रीन दिया है, जिसका साइज 1.55 इंच है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 2.5D कर्वेड ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को 5 ATM की रेटिंग दी गई है. इसका मतलब ये है कि आप इस स्मार्टवॉच के साथ स्विम करने के साथ साथ सर्फिंग या बाथ भी ले सकते है.

कैसे हैं फीचर्स: कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच मार्केट मौजूद कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच में है, जो आपके शरीर के तापमान पर भी नजर रख सकती है. इस स्मार्टवॉच का नॉन इनवेसिव मेथड आपके बॉडी के तापमान के नार्मल लेवल से ज्यादा होने पर आपको नोटिफाई करता है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच आपके शरीर के ऑक्सीजन लेवल को भी ट्रैक करने के साथ साथ हमेशा आपके हार्ट रेट को भी ट्रैक करता है.

स्ट्रेस लेवल और नींद को भी करे ट्रैक
इस स्मार्टवॉच में ऐसे कई इनबिल्ट ऐप्स हैं, जो आपके स्ट्रेस लेवल को कम करने में आपकी हेल्प करेंगे, ऐप्स जैसे कि TicExercise, TicHealth, TicZen और TicBreathe है. इसके अलावा आप अपने स्लीप साइकिल को ट्रैक कर सकते है.

फिटनेस ट्रैकिंग
इस नए स्मार्टवॉच में ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन सेंसर है, जिससे कि आप अपने फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए है. जैसे कि रनिंग, योगा, इंडोर साइकिलिंग, जंपिंग इत्यादि. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 260 mAh की बैटरी दी है. अमेज़न पर लिस्टिंग के मुताबिक सिंगल चार्ज पर ये स्मार्टवॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है.