Home देश देश में जारी है कोरोना महामारी का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में...

देश में जारी है कोरोना महामारी का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 42766 नए मामलों की पुष्टि

77
0

भारत में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना संक्रमितों के मामलों की पुष्टि हो रही है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी रही है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 42,766 नए मामलों की पुष्टि हुई और 1,206 मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,95,716 हो गयी है और मौत का आंकड़ा 4,07,145 हो गया है। देश में एक्टिव केस की संख्या 4,55,033 हो गई है जो कि कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 45,254लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,33,538 हो गयी है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में अब तक 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।