WI Vs AUS: वेस्टइंडीज के हाथों ऑस्ट्रेलिया ने जीता हुआ मैच गंवा दिया है. 19 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हुआ.
WI Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को खेला गया पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेहद ही शानदार रहा. एक वक्त मैच को लगभग गंवा चुके वेस्टइंडीज ने जोरदार वापसी करते हुए बाजी मार ली. वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. वेस्टइंडीज के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. आंद्र रसेल ने हालांकि 28 गेंद में 51 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर बोर्ड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 तक पहुंचा दिया. रसेल के अलावा सिमंस ने 27 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने किया निराश
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. आस्ट्रेलिया ने एक समय तीन विकेट पर 70 रन बना लिये थे और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में आसानी से जीत दर्ज कर लेगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये और 16 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. उबेद मैकॉय ने 26 रन देकर चार और हेडन वॉल्श ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये.
आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 14 गेंद में 33 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके.
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के विरोध में चल रही मुहिम को समर्थन दिया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में बयान जारी करके कहा, ”आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नस्लवाद आधारित भेदभाव के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के साथ है. इसीलिये हमारे खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के साथ घुटने के बल बैठने का फैसला किया.