Home देश COVID-19 in India: देश में 111 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस,...

COVID-19 in India: देश में 111 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में दर्ज हुए 34,703 नए मामले

42
0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. रोजाना आने वालों में लगातार गिरावट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार देश में 34 हजार से अधिक मामले आए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं 40,000 के करीब लोग डिस्चार्ज हुए. मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 34,703 नए मामले पाए गए और इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है. बीते 111 दिनों में यह एक दिन में पाया गया सबसे कम केस है.

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान देश में 553 लोगों की मौत हुई. वहीं 51864 लोग ठीक हुए. फिलहाल देश में 4 लाख 64 हजार से अधिक एक्टिव केस है, वहीं कुल 2 करोड़ 97 लाख से अधिक लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि देश में अब तक कुल 4 लाख 3 हजार 281 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

टीकाकरण (Vaccination In India) के मोर्चे पर बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोविड-19 टीके की अब तक 35.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 41.34 लाख से अधिक की खुराक दी जा चुकी है. 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 18,30,741 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,40,368 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 10,25,96,048 लोगों ने अपनी पहली खुराक ले ली है और 29,19,735 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी है. उसने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने पहली खुराक के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया है.

इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि सोमवार को देश में 16, 47, 424 लोगों की सैंप्ल्स की टेस्टिंग हुई. वहीं अब तक यह संख्या 42,14,24, 881 तक पहुंच चुकी है.

गुजरात में कोविड-19 के 62 नए मामले, दो लोगों की मौत
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 62 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,23,895 हो गयी जबकि दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 10,071 हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 194 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी. सूरत और अहमदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. अब तक 8,11,491 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं और 2333 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले में 14, सूरत में 11 और वडोदरा में आठ मामले आए.

इसके साथ ही पड़ोस के दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमितों की संख्या 10,541 बनी हुई है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 10,502 हो गयी है. केंद्रशासित प्रदेश में 35 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत
पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सात नए संक्रमित पाए गए और कुल मामले बढ़कर 61,740 हो गए. पंजाब में कुल मामले बढ़कर 5,96,550 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,122 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी कोविड-19 के 2,118 मरीजों का इलाज रहा है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत है.

असम में संक्रमण के 2,640 नए मामले आए सामने, 31 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में बताया कि सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 76.85 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें लग चुकी हैं.

कोरोना वायरस: जम्मू-कश्मीर में छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 274 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या 4,343 हो गई तथा संक्रमण के 274 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,250 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 113 नए मामले जम्मू और 161 नए मामले कश्मीर में सामने आए.

केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या कम होकर 3,774 रह गई है और अब तक 3,09,133 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में छह और लोगों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या 4,343 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत
राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आये. वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर में 19, दोसा में 8 व सिरोही में 5 मामले शामिल हैं.

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान संक्रमण से तीन और रोगियों की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8941 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 140 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. अब राज्य में 1092 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

छत्तीसगढ़ में 319 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 319 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ कर 9,96,037 हो गई है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी . अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सोमवार को 107 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 336 लोगों ने घर में आइसोलेशन पूरा किया . उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9,77,360 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं तथा 5220 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 13,457 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6740 नए मामले, 51 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 1,16,827 मरीजों का उपचार चल रहा है. ठीक होने की दर 96.02 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,69,517 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना वायरस संबंधी अब तक कुल 4,27,12,460 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 486 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,25,161 हो गयी जबकि 10 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 15,554 लोग दम तोड़ चुके हैं.पुणे में संक्रमण के 157 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4,96,213 हो गयी.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 120 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 120 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन और संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,646 हो गई है. राज्य में 120 नये मरीज मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,06,739 पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में गोंडा, सीतापुर और बलिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आये 120 नये मामलों में लखनऊ से 17, प्रयागराज से 16, गाजियाबाद से नौ, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर से आठ-आठ मामले शामिल हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 195 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और अब तक कुल 16,81,912 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस 2,181 मरीजों का इलाज चल रहा है. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 2.28 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 5.91 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.