Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अमरकंटक और आसपास के क्षेत्रों में कॉरिडोर की कोशिश कर रहे नक्सली-...

अमरकंटक और आसपास के क्षेत्रों में कॉरिडोर की कोशिश कर रहे नक्सली- बिलासपुर IG

52
0

पेंड्रा: मध्यप्रदेश के करंजिया, डिंडोरी-बालाघाट होते हुए अमरकंटक और उसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सली कॉरिडोर बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. नक्सली मुठभेड़ में प्राप्त हुए दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है. नक्सलियों के ऐसे किसी भी मूवमेंट को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से संपर्क और सूचनाओं पर के आधार पर काम किया जा रहा है. यह बात बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कही.

गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरत सिंह परिहार के विदाई समारोह में शामिल होने आए थे. पत्रकारवार्ता में इस बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में मिले दस्तावेजों में इस बात के प्रमाण हैं कि नक्सली अमरकंटक और उसके आसपास के क्षेत्रों में जिसमें मध्यप्रदेश का करंजिया, डिंडोरी-बालाघाट शामिल हैं, में अपना कॉरिडोर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. समय-समय पर मिले इनपुट के आधार पर इस पर काम भी किया जा रहा है, हालांकि इस क्षेत्र में अब तक बड़े मूवमेंट देखने को नहीं मिले हैं. फिर भी छत्तीसगढ़ की पुलिस इस मामले को लेकर काफी संजीदा है. लगातार मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम भी कर रही है.