Home प्रदेश ऊर्जा मंत्री सीढ़ी पर चढ़े थे तो शिकायतें हुईं कम! विद्युत विभाग...

ऊर्जा मंत्री सीढ़ी पर चढ़े थे तो शिकायतें हुईं कम! विद्युत विभाग ने किया चौंकाने वाला दावा

78
0

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार विद्युत विभाग के दफ्तर औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. बीते दिनों 18 जून को तो वह एक सीढ़ी पर चढ़कर खुद ही ट्रांसफार्मर साफ करने लगे थे. अब विद्युत विभाग ने दावा किया है कि उस घटना के बाद से और ऊर्जा मंत्री के समय-समय पर किए जा रहे दौरों से हर दिन आने वाली शिकायतों में कमी आई है. विभाग के अनुसार, 19 जून के बाद से शिकायतों में 20 फीसदी की कमी आई है. 

शिकायतों में आई 3 हजार से ज्यादा की कमी
दरअसल पहले प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में औसतन 15,725 शिकायतें हो रहीं थी लेकिन 19 जून के बाद से शिकायतों की संख्या में 3229 की कमी आई है. विभाग ने प्रेस नोट जारी कर यह दावा किया है. पूरे प्रदेश में एक से 18 जून तक विद्युत सप्लाई से संबंधी 15,725 शिकायतें मिलीं थी जबकि 19 जून से 30 जून तक कुल 12,496 शिकायतें मिली हैं. इस तरह शिकायतों में कुल 20 फीसदी की कमी आई है.  

कांग्रेस ने बताया चापलूसी
वहीं ऊर्जा मंत्री द्वारा खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर साफ करने के बाद शिकायतों में आई कमी के दावे को कांग्रेस ने चापलूसी करार दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने कहा कि नाचना ना जाने आंगन टेढ़ा, विभाग मंत्री की चापलूसी कर रहा है. मंत्री का काम खंभे पर चढ़ना नहीं बल्कि व्यवस्था बनाकर रखना है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को काम नहीं आता. मंत्री वाहवाही लूटने के लिए खंभे पर चढ़े. यदि खंभे पर चढ़ने से काम होते हैं तो सरकार के सभी मंत्री खंभे पर चढ़ जाएं.