Home खेल रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से, सभी बोर्ड टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 2700...

रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से, सभी बोर्ड टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 2700 से अधिक मुकाबले

48
0

मुंबई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा, जिसकी घोषणा शनिवार को की गई. बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्राॅफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा.

कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था. इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा.’

19 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा. विजय हजारे ट्राफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा. बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है.’

आईपीएल का स्थगित करना पड़ा था

बीसीसीआई ने भले ही घरेलू टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित कर दिया है. लेकिन इसका आयोजन इतना आसान नहीं होगा. कोरोना के चलते 4 मई को आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को भी यूएई शिफ्ट कर दिया है. देश में अगले कुछ महीनों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में इन सबका आयोजन बोर्ड के लिए थोड़ा चैलेंजिंग होगा.