यूनाइटेड किंगडम के होम ऑफिस यानी ब्रिटेन के गृह विभाग ने गुरुवार, एक जुलाई, 2021 को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपना नया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा रूट खोल दिया है। बता दें कि पीएसडब्ल्यू या ग्रेजुएट रूट वीजा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद दो साल तक काम करने या फिर काम तलाशने के लिए ब्रिटेन में ठहरने की सुविधा देता है।
ब्रिटिश सरकार के इस कदम से भारत और अन्य देशों के स्नातक छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी व कामकाजी अनुभव के लिए रहने का अधिकार प्राप्त होगा। इसकी जानकारी ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने स्वयं ट्वीट कर दी है। पटेल ने लिखा, ग्रेजुएट इमिग्रेशन रूट अब खुला है। हम यहां रहने और यूके में योगदान जारी रखने के लिए सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों की मदद कर रहे हैं। यह एक और उदाहरण है कि कैसे हमारी नई अंक-आधारित आव्रजन प्रणाली पूरे देश के लाभ के लिए काम करेगी।