Home खेल WI vs SA 3rd T20I: एक स्पिनर के खेल से पोलार्ड-रसेल समेत...

WI vs SA 3rd T20I: एक स्पिनर के खेल से पोलार्ड-रसेल समेत पूरी टीम फेल, दक्षिण अफ्रीका ने 1 रन से मारी बाजी

43
0

क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल फॉर्मेट टी20 में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं, जब ज्यादा विकेट लेने के बजाए उनकी किफायती गेंदबाजी टीम के काम आती है. लगभग हर मैच में एक न एक गेंदबाज बेहद किफायती साबित होता है और अगर कोई ऐसा काम टी20 के सबसे दमदार बल्लेबाजों से भरी वेस्टइंडीज के सामने कर डाले, तो ये सबको हैरानी में डाल देता है. दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने कुछ ऐसा ही कमाल किया मंगलवार 29 जनवरी को, जब उनकी किफायती गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

सीरीज के पहले ही मैच में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो मैचों में वापसी की और अपनी बेहतर गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को जीत से रोक दिया. मंगलवार को सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा) में हुए सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और एक बार फिर टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही पहले दोनों मैचों की तरह इस बार भी बेहतर शुरुआत के बावजूद टीम 160 से 170 के बीच का स्कोर ही खड़ा कर पाई.

फिर अफ्रीकी बैटिंग फ्लॉप

टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक की 51 गेंद में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 147 रन था, लेकिन आखिरी ओवरों में ड्वेन ब्रावो और ओबेद मैकॉय ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को बांध दिया और सिर्फ 15 रन पर अगले पांच विकेट लुढ़का दिए. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. डिकॉक के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसें (32), एडन मारक्रम (23) और रीजा हेंड्रिक्स (17) दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वहीं वेस्टइंडीज के लिए मैकॉय ने 22 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि ब्रावो ने 4 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

शम्सी की किफायत से विंडीज फेल

इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक बार फिर पहले मैच जैसी धुआंधार बैटिंग करने में नाकाम रहे. टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को शुरुआत तो मिली, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक दिया. खास तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी काफी प्रभावी रहे. जिन्होंने न सिर्फ 2 विकेट हासिल किए, बल्कि बल्लेबाजों के लिए रन बटोरना भी मुश्किल कर दिया. अपने चार ओवरों में शम्सी ने सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए और यही दक्षिण अफ्रीका की जीत की कुंजी बने.

आखिरी ओवर में कगिसो रबाडा गेंदबाजी के लिए आए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी जबकि उसके तीन विकेट बचे थे. क्रीज पर फाबियन एलेन (नाबाद 14) और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 00) थे. एलेन ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का भी जमाया. फिर भी विंडीडज टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई. शम्सी को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान कायरन पोलार्ड (1) और आंद्रे रसेल (25) जैसे धुरंधर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.