Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दिल्ली और भोपाल में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज, POCSO और IT...

दिल्ली और भोपाल में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज, POCSO और IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

44
0

 बच्‍चों से संबंधित अश्‍लील कंटेट लगातार ट्वीटर पर डाले जाने के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री डाले जाने को लेकर एनसीपीसीआर ने पहले भी शिकायत की थी। अब इस मामले में आयोग ने डीसीपी साइबर सेल को 29 जून को पेश होने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मंगलवार को भोपाल साइबर सेल ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 505 के तहत FIR दर्ज की।

इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर पुलिस ने इसी मामले में ‘ट्विटर इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज की थी। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर खुर्जा नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया। वर्ल्ड मैप में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था। सोमवार शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में ट्वीटर को न केवल नोटिस भेज कर जवाब मांगा जाएगा, बल्कि ट्वीटर के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की ट्वीटर क खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले कांग्रेस टूल किट मामले में भी ट्वीटर इंडिया के गुरुग्राम और लाडो सराय स्थित दफ्तरों में स्पेशल सेल ने नोटिस दिया था। वहीं ट्वीटर के इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी से बंगलूरू में पूछताछ भी की गई थी। वहीं यूपी सरकार के आदेश पर भी हाल में ट्वीटर पर लोनी बॉर्डर थाने में मामला दर्ज किया गया था।