Home छत्तीसगढ़ पोरदेम एनकाउंटर में मारे गए मृत नक्सली का शव लेने से ग्रामीणों...

पोरदेम एनकाउंटर में मारे गए मृत नक्सली का शव लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, पुलिस पर लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

38
0

दंतेवाड़ा। रविवार को दंतेवाड़ा के पोरदेम में हुए एनकाउंटर पर अब सवालिया निशान लगने लगे हैं। पोरदेम मुठभेड़ को फर्जी बता कर ग्रामीणों ने मृत नक्सली का शव लेने से इंकार कर दिया है। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण ज़िला अस्पताल पहुंचे।

इस बीच पुलिस ने मृत नक्सली के शव को नीलावाया गांव के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने दोबारा उस एम्बुलेंस को वापस बुलवा लिया। ज़िला अस्पताल में डटे ग्रामीणों की जानकारी मिलने के बाद सोनी सोरी भी अस्पताल पहुंचीं।

ग्रामीणों के समर्थन में उन्होंने भी पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। सोनी का कहना है कि संतोष को ग्रामीणों के सामने ही गोली मारी गयी। पुलिस मुठभेड़ की झूठी कहानी पेश कर रही है। सोनी ने एनकाउंटर में शामिल जवानों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।