Home अन्य बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना का खौफ! 7 गांवों में...

बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना का खौफ! 7 गांवों में फिर लगा लॉकडाउन

57
0

गलवान गतिरोध के दौरान नौसेना की सक्रिय अग्रिम तैनाती ने हमारे इरादे का संकेत दिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोच्चि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “गलवान गतिरोध के दौरान नौसेना की सक्रिय अग्रिम तैनाती ने हमारे इरादे का संकेत दिया कि हम शांति चाहते हैं लेकिन किसी भी घटना के लिए तैयार हैं।”

‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 30.54 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 30.54 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.50 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

कोरोना के बढ़ते डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे 3 सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “डेल्टा प्लस वैरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न- इसकी जांच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही? वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी? तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?

मुंबई के फोर्ट इलाके में एक बिल्डिंग ढही, 40 लोग बचाए गए

मुंबई के फोर्ट इलाके में एक बिल्डिंग ढह गई है। पुलिस का कहना है कि कम से कम 40 लोगों को बचाया गया है, कोई घायल नहीं हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: औरैया में दूल्हे की नजर कमजोर होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से मना किया

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दूल्हे की नजर कमजोर होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से मना किया। लड़की के पिता ने बताया, “मुझे करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया। FIR दर्ज कराई है, पुलिस ने अब तक कुछ कार्रवाई नहीं की है।”

देश में 24 घंटे में कोरोना से 1329 लोगों की मौत, 51 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मुंबई पुलिस ने टग बोट वरप्रदा के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की

मुंबई पुलिस ने टग बोट वरप्रदा के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है जो चक्रवात तौकते के दौरान डूब गई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर: सेना ने राजौरी जिले के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दरहाल ब्लॉक के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं।

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 18,859 है जिसमें 4,455 सक्रिय मामले, 14,316 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 88 मौतें शामिल हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, 7 गांवों में फिर लगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के गांव काटेवाड़ी में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। बारामती में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है। पुणे जिले में कोरोना की दूसरी लहर भले ही सुस्त पड़ी हो, लेकिन बारामती तालुका में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। यही वजह है कि प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट वाले 7 गांवों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।