Home अन्य UPI ट्रांजैक्शन्स का बना नया रिकार्ड, 17.4 लाख करोड़ रुपए का हुआ...

UPI ट्रांजैक्शन्स का बना नया रिकार्ड, 17.4 लाख करोड़ रुपए का हुआ लेनदेन…

48
0

नई दिल्ली – देश में UPI के जरिए होने वाले कैशलेस ट्रांजैक्शन्स का हर महीने नया रिकार्ड बन रहा है. नवंबर महीने में देश में यूपीआई के जरिए 17.4 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ. यह अक्टूबर में हुए 17.16 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन से 1.4 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, इस दौरान कुल ट्रांजैक्शन्स की संख्या में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. यह अक्टूबर के 11.41 अरब से घटकर 11.24 अरब रह गए हैं.नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल यूपीआई ट्रांजैक्शन्स 54 फीसदी ज्यादा हुए और इनमें पैसों का लेनदेन भी 46 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं सितंबर 2023 में 15.8 ट्रिलियन रुपए के 10.56 अरब ट्रांजैक्शन्स हुए थे. नवंबर 2023 में 32.1 करोड़ फास्टैग ट्रांजैक्शन्स हुए, जबकि अक्टूबर में वह आंकड़ा 32 करोड़ पर था. फास्टैग से 5303 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 5539 करोड़ रुपए था.