Home देश कारोबारी को प्रीमियम मोबाइल नंबर दिलाने का ऑफर देकर की ऑनलाइन ठगी,...

कारोबारी को प्रीमियम मोबाइल नंबर दिलाने का ऑफर देकर की ऑनलाइन ठगी, खाते में हजारों की रकम ट्रांसफर करवाकर भेजी फर्जी जमा रसीद

54
0

जयपुर में VIP और प्रीमियम मोबाइल नंबर दिलवाने का झांसा देकर हजारों रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने जयपुर शहर के चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ठगी की वारदात सिविल लाइंस में रहने वाले रवि मोदानी के साथ हुई।

​​​​​​उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि उनका सेक्टर 2, चित्रकूट में ऑफिस है। 10 जून को रवि मोदानी के पास मोबाइल पर एक फोन आया। फोन पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गणेश जैन बताते हुए खुद को एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने रवि मोदानी ने कहा कि आपका स्टेटस अच्छा है। ऐसे में वह कंपनी की तरफ से स्पेशल ऑफर में आपको VIP और प्रीमियम नंबर दिलवा सकता है। इसके बाद गणेश जैन ने कुछ VIP प्रीमियम नंबरों की सूची सोशल मीडिया के जरिए रवि मोदानी को भेजी। काफी बातचीत के बाद रवि ने एक मोबाइल नंबर सलेक्ट किया।

पहले 11 हजार रुपए और फिर 24 हजार रुपए की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कराई

पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कहा कि आपको इस VIP नंबर को लेने के लिए ये पैसा एयरटेल कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिए। तब रवि ने अपने कर्मचारी के जरिए गणेश जैन द्वारा बताए गए खाते में अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 11,564 रुपए जमा करवा दिए।

रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कुछ घंटों बाद ही गणेश जैन ने दोबारा रवि को फोन कर नया नंबर (999999999) ऑफर किया। इस नंबर को दिलवाने के लिए 24,780 रुपए मांगे। तब यह रकम भी रवि ने गणेश जैन द्वारा बताए अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। करीब 35 हजार से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने के बाद रवि मोदानी के कर्मचारी ने शातिर ठग से जमा रकम की रिसिप्ट मांगी। तब उसने नकली रसीद भेज दी।

संदेह होने पर तत्काल रवि और उनके कर्मचारियों ने गणेश जैन पर VIP नंबरों की सिम जारी करने का दबाव बनाया। उसने जवाब देना बंद कर दिया। करीब तीन दिन तक चले घटनाक्रम के बाद रवि मोदानी ने गणेश जैन के खिलाफ शनिवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसकी जांच ASI तेजराम को सौंपी गई है।