Home देश कोरोना प्रॉटोकॉल का उल्‍लंघन कर बेवजह घूम रहे हैं तो ये DTC...

कोरोना प्रॉटोकॉल का उल्‍लंघन कर बेवजह घूम रहे हैं तो ये DTC बस कर लेगी आपको ‘कैद’

45
0

भयावह रूप ले चुकी कोरोना वायरस की दूसरी वेब में प्रोटोकॉल नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत अब पुलिसकर्मी सड़कों, गलियों में बेवजह घूम रहे लोगों, बिना मास्‍क लगाए और 2 गज की दूरी का पालन नहीं करने वालों को धर रही है. इसके साथ ही उन्‍हें तुरंत डीटीसी की बसों में बंद कर हवालात ले जाया जा रहा है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया है. इसके तहत सेंट्रल दिल्ली इलाके में 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में पुरानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में चलाए गए अभियान में हौजकाजी इलाके में बेवजह घूम रहे 40 लोगों को दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. बेवजह घूम रहे इन लोगों को तुरंत बस में भरकर थाने ले जाया गया. उसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, 3 लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई है और 3 चालान भी किए गए.
एक अधिकारी के अनुसार, लोग बेवजह बाहर घूमकर कोरोना नियम का उल्लंघन कर रहे थे.. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. दिल्ली पुलिस एक बस लेकर उस सेंट्रल दिल्ली इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी और उस दौरान जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, उनको बस में एक-एक करके भर कर उठा लिया, उसके बाद उसकी औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.