Home देश चक्रवाती तूफान टाउते की आहट के बीच ऐसे करें तैयारी: जानें क्या...

चक्रवाती तूफान टाउते की आहट के बीच ऐसे करें तैयारी: जानें क्या करना चाहिए- क्या नहीं

55
0

इस साल का पहला चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ (Cyclone Tauktae) मंगलवार यानी 18 मई को गुजरात के तट से टकराने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये चक्रवाती तूफान और मजबूत हो गया है और ये गुजरात तट

और केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. तूफान के पहले केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई इलाकों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है.

ये तूफान फिलहाल गोवा से 450 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है, जबकि गुजरात के वेरावल तट से इसकी दूरी फिलहाल 700 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के तट के पार करते समय हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. तूफान के दौरान लोगों को घरों से न निकलने की अपील की गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तूफान से पहले और तूफान के बाद क्या करें और क्या न करें इसको लेकर लोगों को आगाह किया है.

तूफान से पहले क्या करें

>>अफवाहों पर ध्यान न दें, घबराए नहीं
>>अपने मोबाइल को चार्ज करके रखें. SMS का इस्तेमाल करें

>>मौसम के ताजा अपडेट के लिए टीवी देखें, समाचर सुनें साथ ही अखबार भी पढ़ें

>>एक इमरजेंसी किट तैयार कर लें. इसमें जरूरत के सारे सामान रख लें

>>घरों की मरम्मत कर लें

>>मवेशियों और घर के बाक़ी जानवरों को ठीक से बांध लें
तूफान के दौरान और बाद में क्या करें

>>घर में बिजली की सप्लाई बंद कर लें. गैस सप्लाई को भी बंद कर दें

>> घरों के दरवाजें और खिड़कियों को बंद रखें

>>मौसम अपडेट के लिए रेडियो सुनते रहें

>>उबाल कर पानी पीएं

>> जिन बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है वहां न जाएं

>>तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाएं