Home शिक्षा लोक सेवा आयोग में कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

65
0

केरला लोक सेवा आयोग (Kerala Public Service Commission) ने सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.keralapsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 83 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी केरला पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्तन विश्वविद्यालय से सिविल, एनवायरमेंट व केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी के पास हेल्थ इंजीनियरिंग में पीजी की भी डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम उम्र की सीमा में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्त राज्य राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में की जाएगी. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इसका रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 2 जून 2021

अधिकारिक वेबसाइट – www.keralapsc.gov.in