Home शिक्षा 10वीं पास सिर्फ स्किल टेस्ट देकर पाएं ऑयल इंडिया में नौकरी

10वीं पास सिर्फ स्किल टेस्ट देकर पाएं ऑयल इंडिया में नौकरी

52
0

कुल पदों की संख्या – 119. ड्रिलिंग हेडमैन – 04, ड्रिलिंग रिगमैन – 05, विद्युत पर्यवेक्षक – 05, रासायनिक सहायक – 10, सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन – 10, ड्रिलिंग टॉपमैन – 17, सहायक मैकेनिक पंप- 48, गैस लकड़हारा – 20, सहायक मैकेनिक-आईसीई – 31 पद
वॉक-इन प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट

ऑयल इंडिया में भर्तियों के लिए वॉक-इन प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक चलेगा. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन तुरंत ही कराना होगा. यह टेस्ट असम के दुलियाजान स्थित ऑयल इंडिया के कार्यालय में होगा.

इतना मिलेगा वेतन

ड्रिलिंग हेडमैन- 19,500/-

ड्रिलिंग रिगमैन – 16,640/-

विद्युत पर्यवेक्षक -19,500/-

केमिकल असिस्टेंट-19,500 /-

असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रिशियन- 16,640/-

ड्रिलिंग टॉपमैन -16,640/-

असिस्टेंट मैकेनिक पंप- 16,640/-

गैस लॉगर- 16,640/-

शैक्षिक योग्यता

ड्रिलिंग हेडमैन- 10वीं पास होने के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा. साथ में कम से कम दो साल का ड्रिलिंग कार्य का अनुभव भी.

ड्रिलिंग रिगमैन- 10वीं पास होने के साथ ड्रिलिंग ट्रेड में आईटीआई और कम से कम दो साल का अनुभव.

विद्युत पर्यवेक्षक- 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजरी का सर्टिफिकेट. साथ में तीन साल का अनुभव

केमिकल असिस्टेंट- केमिस्ट्री में बीएससी साथ ही एक साल का अनुभव

असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रिशियन- 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो साल का कोर्स. दो साल का अनुभव भी जरूरी.

ड्रिलिंग टॉपमैन- 10वीं पास होने के साथ किसी भी ट्रेड में आईटीआई और कम से कम चार साल का अनुभव.

असिस्टेंट मैकेनिक पंप- 10वीं पास होने के साथ डीजल मैकेनिक/फिटर ट्रेड में आईटीआई. दो साल का अनुभव.

गैस लॉगर- साइंस से 12वीं पास होने के साथ लॉगिंग का एक साल का अनुभव