Home देश गोल्‍ड खरीदने का शानदार मौका, अब तक 9000 रु हुआ सस्ता, फटाफट...

गोल्‍ड खरीदने का शानदार मौका, अब तक 9000 रु हुआ सस्ता, फटाफट देखें लेटेस्ट रेट

60
0

सोना-चांदी खरीदने (Gold Silver Prices) का इस समय अच्छा मौका है क्योंकि शादियों का सीजन शुरू होते ही इसके भाव में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. भारतीय बाजार में लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद आज फिर सोने के भाव में तेजी देखी गई है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.4% बढ़कर 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 68,534 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में सोने में 0.42% की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.75% की गिरावट आई थी.

अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो

चुका है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,784.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

सोने की कीमतें (Gold Price Today): सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्‍ड के भाव 0.4% बढ़कर 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जो अब भी 8 महीनों का निचला स्तर है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 505 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,784.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price Today): चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 1.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 68,534 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 828 रुपये घटकर 67,312 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुले थे.

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सप्‍ताह के शुरुआती 2 दिन सोने के भाव स्थिर रहे. अमेरिकी यील्‍ड में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. इससे आज गोल्‍ड की कीमतों में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी गिरावट का रुख रहा. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वीपी कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि कारोबारियों और निवेशकों को अमेरिकी फैडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के नतीजों का इंतजार है.